शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Japan, tact, India, China Daily, Arunachal Pradesh
Written By
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (16:41 IST)

जापान की चालबाजी में नहीं आएगा भारत : चीनी दैनिक

जापान की चालबाजी में नहीं आएगा भारत : चीनी दैनिक - Japan, tact, India, China Daily, Arunachal Pradesh
बीजिंग। अरुणाचल प्रदेश पर जापानी विदेश मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए चीन के एक सरकारी दैनिक ने शुक्रवार को कहा कि जापान अन्य देशों के साथ चीन के क्षेत्रीय विवादों को जान-बूझकर हवा दे रहा है और भारत इस तरह की चालबाजी में आसानी से नहीं आएगा।

तथाकथित अरुणाचल प्रदेश के तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करते हुए सरकारी दैनिक 'ग्लोबल टाइम्स' ने जापानी विदेश मंत्री फुमियो किशिदा के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसमें अरुणाचल प्रदेश को भारतीय भू-भाग का हिस्सा बताया गया था।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने के बाद किशिदा ने अपना बचाव किया। उन्होंने 19 जनवरी को ब्रुसेल्स में संवाददाताओं से कहा था कि भारत बुनियादी तौर पर और कारगर तरीके से क्षेत्र का नियंत्रण करता है और चीन और भारत सीमा मुद्दे पर विचार-विमर्श जारी रखे हुए हैं। मैंने इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए टिप्पणी की।

लेख में कहा गया है कि किशिदा की टिप्पणी भारत का समर्थन करके विवादित क्षेत्र को लेकर पक्ष लेने की जापान की स्पष्ट रणनीति को दर्शाती है और टोकियो की महत्वाकांक्षा भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने से आगे जाती है।

इससे पहले चीन ने जापान के समक्ष विरोध जताया था और तत्काल स्पष्टीकरण जारी करने और टिप्पणी से पैदा हुए नकारात्मक प्रभाव को सुधारने को कहा था। (भाषा)