शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel
Written By
Last Modified: बेरूत , गुरुवार, 16 मार्च 2017 (10:18 IST)

इसराइल ने रंगभेद पर आधारित शासन स्थापित किया

इसराइल ने रंगभेद पर आधारित शासन स्थापित किया - Israel
बेरूत। यूनाइटेड नेशंस इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फॉर वेस्टर्न एशिया (ईएससीडब्ल्यूए) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि इसराइल ने रंगभेद पर आधारित शासन स्थापित किया है। संयुक्त राष्ट्र और इसराइल के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट की आलोचना की है।

ईएससीडब्ल्यूए ने 'फिलीस्तीनी लोगों के प्रति इसराइल का व्यवहार और रंगभेद का प्रश्न' शीर्षक वाली एक रिपोर्ट बेरूत में एक संवाददाता सम्मेलन में जारी की। इसके लेखकों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि इसराइल ने रंगभेद पर आधारित एक शासन व्यवस्था की स्थापना कर ली है जिसने फिलीस्तीनी लोगों के नस्ली उत्पीड़न को व्यवस्थित तरीके से संस्थागत बनाया है। संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के राजदूत डैनी डेनन ने रिपोर्ट की निंदा की है।
 
रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इसे संयुक्त राष्ट्र के सचिवालय के साथ विचार-विमर्श किए बिना प्रकाशित किया गया है और इसके विचार महासचिव के विचार को नहीं दर्शाते हैं।
 
यह पूछे जाने पर कि किसने इस रिपोर्ट को मान्यता दी है और किसने इसकी समीक्षा की, उन्होंने कहा कि यह ईएससीडब्ल्यूए से पूछा जाने वाला प्रश्न है। इस रिपोर्ट को ईएससीडब्ल्यूए ने मान्यता दी है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका इस रिपोर्ट से नाराज है। उन्होंने इसे वापस लिए जाने का सुझाव दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पेंटागन प्रमुख के अनुसार जलवायु परिवर्तन से है सुरक्षा को खतरा