शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS video threatens China with 'rivers of bloodshed'
Written By
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (11:10 IST)

आईएसआईएस की चीन को धमकी, कहा- बहा देंगे खून की नदियां

आईएसआईएस की चीन को धमकी, कहा- बहा देंगे खून की नदियां - ISIS video threatens China with 'rivers of bloodshed'
बीजिंग। कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस अब चीन में भी कहर ढाने की तैयारी कर रहा है। आईएसआईएस ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जल्द ही चीन की नदियों में खून बहेगा। एक खबर के अनुसार, आईएस ने चीन में घुसपैठ करते हुए बड़ी संख्या में उइगर मुसलमानों से हाथ मिला लिए हैं और उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 
इस वीडियो में एक फुटेज में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी दिखाए गए हैं। इसमें एक उइगर नौजवान अपने साथियों से एकजुट होने की अपील करता दिखाई-सुनाई देता है। वीडियो में अमेरिका, चीन, रूस और दुनिया के हर हिस्से में झंडा बुलंद करने की बात कही गई है। 
 
वीडियो में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार के बारे में जहर उगला गया है। वीडियो में कहा गया है कि लंबी प्रताड़ना के चलते आंखों से जो आंसू बहे हैं, हम उनके बदले अल्लाह की मर्जी से चीन की नदियों में खून बहाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि चीन के जिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों की आबादी लंबे समय से सामान्य अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्हें अपने धार्मिक चिह्नों को सार्वजनिक करने, बुर्का पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने जैसी छूट नहीं है। धार्मिक मामलों में सरकारी प्रतिबंधों का विरोध धीरे-धीरे विद्रोह का रूप ले गया। आईएस इसी विद्रोह का फायदा उठा रहा है।
ये भी पढ़ें
कश्मीर को फिर अशांत कर सकते हैं पत्थरबाज