गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS terrorist
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (10:15 IST)

ड्रोन के निशाने पर खूंखार आईएसआईएस आतंकी

ड्रोन के निशाने पर खूंखार आईएसआईएस आतंकी - ISIS terrorist
वॉशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के खूंखार नेताओं को निशाना बनाने के लिए एक पृथक एवं गोपनीय ड्रोन अभियान शुरू किया है।
 
वॉशिंगटन पोस्ट ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि सीआईए और सीरिया में मौजूद विशेष अभियान बलों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया यह अभियान आईएसआईएस के खिलाफ चल रहे व्यापक अमेरिकी सैन्य अभियान से अलग है।
 
अखबार में कहा गया है कि यह कार्यक्रम सीरिया में जारी युद्ध में सीआईए की बढ़ती भूमिका बताता है और एजेंसी के ‘काउंटर टेरेरिज्म सेंटर’ (सीटीसी) को उस उग्रवादी गुट के खिलाफ मुहिम में शामिल करता है, जिसके खतरे को अधिकारी अलकायदा से भी भयावह मानते हैं।
 
खबर में कहा गया है कि सीआईए ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित अन्य क्षेत्रों से ड्रोन विमानों और कर्मियों को वापस बुला लिया है जहां अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अलकायदा के खिलाफ एजेंसी के ड्रोन अभियान की गति बिल्कुल धीमी हो जाने की वजह से संसाधनों की अधिक जरूरत नहीं है।
 
इसमें यह भी बताया गया है कि सीआईए केवल सीरिया के उपर ही ड्रोन उड़ा रही है, इराक के उपर नहीं। गौरतलब है कि इराक में भी इस्लामिक स्टेट की उल्लेखनीय मौजूदगी है।
 
आईएसआईएस के खूंखार नेता, उसके कर्ताधर्ता और आंतकी नेटवर्क बनाने के प्रयासों में लिप्त संदिग्ध इस अभियान का निशाना हैं। (भाषा)