गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS Tattu
Written By

होठ पर ISIS का टैटू बनवाया, नौकरी गई

होठ पर ISIS का टैटू बनवाया, नौकरी गई - ISIS Tattu
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क होम डिपो के एक कर्मचारी किर्क सोकर्सो को होठ पर आइसिस नाम का टैटू बनवाना बहुत महंगा पड़ा है। न्यूयॉर्क के इस युवक को नौकरी से निकाल दिया गया है। हालांकि, उसका कहना है कि उसने खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रेरित होकर इसे नहीं बनवाया वरन चार वर्ष पहले मिस्र की एक लड़की के साथ उसने डेटिंग की थी। उस लड़की का नाम आइसिस था जो कि मिस्री में प्रकृति की देवी का नाम है।

उसका कहना है कि जब उसने अपने एक सहकर्मी के साथ बातचीत में आईसिस नाम का जिक्र सुना तो उसे अपना टैटू दिखलाया था। बेरोजगार हो चुके किर्क का कहना है कि करीब चार साल मिस्र की एक लड़की के साथ डेटिंग के दौरान उसने यह टैटू बनवाया था।

किर्क का दावा है कि उसे नहीं मालूम था कि यह शब्द 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया' के परिवर्णी नाम (एक्रिनिम) लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

उसने बताया कि मैं थोड़ा परेशान हूं। मेरी नौकरी अच्छी थी। मैं नौकरी वापस चाहता हूं। वहीं, होम डिपो के प्रवक्ता का कहना है कि किर्क को टैटू की वजह से नौकरी से नहीं निकाला गया है। एक बयान में प्रवक्ता ने कहा कि 'निजी कारणों' से उसकी नौकरी गई है।

उसका कहना था कि वह पिछले छह माह से लॉंग आइलेंड के डिपो पर एक टूल डिमांस्ट्रेटर के तौर पर काम कर रहा था, लेकिन एक दिन एकाएक उससे कहा गया कि वह काम पर ना आए।