शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS, Pakistan, Terrorism
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (21:35 IST)

पकड़ से बचने के लिए इस 'एप' का प्रयोग कर रहा है आईएसआईएस

पकड़ से बचने के लिए इस 'एप' का प्रयोग कर रहा है आईएसआईएस - ISIS, Pakistan, Terrorism
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट अधिकारियों को चकमा देने और पकड़ से बचने के लिए आपसी बातचीत में मेसेंजर ऐप का उपयोग कर रहा है।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएस उग्रवादी मोबाइल फोन जैसे पारंपरिक संचार चैनलों के बजाय 'टेलीग्राम मेसेंजर ऐप' का उपयोग कर रहे हैं और अब तक उनकी यह रणनीति सफल साबित हुई है।
 
अधिकारी ने बताया कि ऐप संचार करने के मामले में उग्रवादियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशिष्टता यह है कि यह अपने आप खत्म कर दिया जा सकता है।
 
अधिकारी ने बताया कि कासिद के मार्फत जुबानी पैगाम भेजने का तरीका छोड़ दें तो यह ऐप संचार का एकमात्र तरीका है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों के पास अभी ऐसी कोई प्रौद्योगिकी नहीं है कि इस ऐप के संचार को बीच में सुना जा सके। (भाषा)