गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS militants destroying antiquities in Iraq
Written By
Last Updated :बगदाद , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (10:31 IST)

प्राचीन कलाकृतियों पर टूट पड़े आईएस आतंकी...

प्राचीन कलाकृतियों पर टूट पड़े आईएस आतंकी... - ISIS militants destroying antiquities in Iraq
बगदाद। आईएस आतंकियों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है उसके आतंकवादी इराक के मोसुल शहर में प्राचीन कलाकृतियों को तोड़ रहे हैं।

माना जा रहा है कि उन्होंने कई कीमती कलाकृतियों को काला बाजार में बेच दिया और अपने हिंसक अभियान के लिए मोटी रकम एकत्र की।


गुरुवार को जारी पांच मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि दाढ़ी रखे हुए कुछ लोग मोसुल संग्रहालय दाखिल होते हैं तथा हथौड़े और दूसरे हथियारों की मदद से कई बड़ी प्रतिमाओं को तोड़ देते हैं। ये कलाकृतियां सातवीं सदी ईसापूर्व की थीं।

आईएस के आतंकी प्राचीन स्थलों में तोड़फोड़ करते रहे हैं। उन्होंने कई मुस्लिम स्थलों को भी तोड़ा जिनको वे धर्म के खिलाफ मानते थे। (भाषा)
(Video Courtesy : YouTube)