शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISI trains let jaish terrorists-Pervez Musharraf
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (08:49 IST)

लश्कर, जैश के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है आईएसआई :मुशर्रफ

लश्कर, जैश के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है आईएसआई :मुशर्रफ - ISI trains let jaish terrorists-Pervez Musharraf
कराची। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को आईएसआई प्रशिक्षण देती है। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकी हमले तब तक नहीं रूकेंगे जब तक नई दिल्ली कश्मीर के मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देगी।
 
मुशर्रफ ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तानी सेना असैन्य लोगों को प्रशिक्षण नहीं दे रही। हमारी तरफ के और आपकी तरफ के भी खुफिया संगठन इसमें शामिल हैं।
 
जब मुशर्रफ से पूछा गया कि क्या वह भारत-पाक शांति प्रक्रिया में कोई तरक्की देखते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आप मुख्य विषय पर ध्यान देंगे तो सब कुछ रूक जाएगा। जब तक हम मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देते, तब तक दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी गतिविधियां और आतंकवाद जारी रहेगा। यह चीज आप करना नहीं चाहते।
 
72 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों का एक तरह से बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तान में कश्मीर लगातार भावनाएं जगाता रहता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो भी लड़ रहा है, वह स्वतंत्रता सेनानी है।
 
पठानकोट हमले के बाद रुक गई विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम इस मुख्य मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। आप ऐसा नहीं चाहते। आप हमें डराना चाहते हैं, हम पर धौंस जमाना चाहते हैं और आप हम पर प्रभुत्व जमाना चाहते हैं। आप केवल उन मुद्दों के बारे में बात करना चाहते हैं जो आपको चिंतित करते हैं, मसलन आतंकवाद, मुंबई और पठानकोट। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुख्य मुद्दे आगे बढ़ रहे हैं। (भाषा)