शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS takes responsibility of London Blast
Written By
Last Modified: काहिरा , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (11:34 IST)

आईएस ने ली लंदन धमाके की जिम्मेदारी

आईएस ने ली लंदन धमाके की जिम्मेदारी - IS takes responsibility of London Blast
काहिरा। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक भूमिगत रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुए विस्फोट की जिम्मेदारी कुख्‍यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
 
आईएस की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'अमाक' ने यह जानकारी दी। पश्चिमी लंदन के भूमिगत पारसंस ग्रीन ट्यूब रेलवे स्टेशन पर एक विस्फोट हुआ जिसमें 22 लोग घायल हो गए।
 
स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा ‘पारसंस ग्रीन स्टेशन पर एक लंदन भूमिगत ट्रेन में संदिग्ध ‘बाल्टी बम’ के कारण यह विस्फोट हुआ और इस घटना को ‘आतंकवादी हमले’ के रूप में लिया जा रहा है।
 
ब्रिटिश मीडिया ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें ट्रेन के डिब्बे में एक सुपरमार्केट बैग के भीतर रखी गई सफेद रंग की बाल्टी से आग निकलती दिख रही है और बाल्टी में से निकलते हुए कुछ तार ट्रेन के फर्श पर फैले नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के पंख कतरे