शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS, IS terror, Rehana
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (12:12 IST)

जिंदा है आतंकियों की जान लेने वाली 'हसीना'!

जिंदा है आतंकियों की जान लेने वाली 'हसीना'! - IS, IS terror, Rehana
कोबानी। कुर्द महिला लड़ाका रेहाना की मौत पर रहस्य गहरा गया है। आईएस ने फोटो जारी कर उसके 100 आतंकियों की जान लेने वाली कुर्द महिला लड़ाका रेहाना की मौत का दावा किया था। कुर्द समर्थकों ने इसे गलत बताया है। आईएस यह दावा किया था कि उसने इंटरनेट पर प्रसिद्ध कुर्द लडाकों की 'पोस्टर गर्ल' रेहाना का सिर कलम कर दिया है।


आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 100 आतंकियों का खात्मा करने वाली रेहाना के बारे में इस संगठन का दावा था कि उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई है। आईएस ने उसकी कटा सिर हाथ में खड़े आतंकी का फोटो भी जारी किया था।  

समाचार एजेंसी सीएनएन के अनुसार एक कुर्द पत्रकार राशिद अब्दुल कादिर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर यह दावा किया है ‍रेहाना जिंदा है। राशिद के मुताबिक उसने रेहाना से बात की है। वह सुरक्षित है। उसने ब्रिटिश न्यू जपेपर में प्रकाशित उस खबर को गलत बताया है। इसमें कहा गया था कि रेहाना ने 100 आतंकियों को मार गिराया है। पत्रकार ने कहा कि रेहाना ने इतने आतंकवादियों को नहीं मारा है, लेकिन वह पूरे जोश से कोबानी में आतंकियों से लोहा ले रही है।


एक अन्य कुर्द पत्रकार ने भी रेहाना के मारे जाने की खबर को आईएस का दुष्प्रचार बताया है। कुर्द लड़ाकों के समर्थकों ने इसके लिए सीएनएन के एक वीडियो को भी पोस्ट किया है। वीडियो में रेहाना एक हाथ में बंदूक और झंडा लिए हुए दिख रही है। उनका कहना है कि यह वीडियो बीती 26 अक्टूबर को प्रसारित किया गया था। इससे यह पता चलता है कि रेहाना अभी जिंदा है। (एजेंसियां)