गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS attacks on people doing protest in Kabul
Written By
Last Updated :काबुल , रविवार, 24 जुलाई 2016 (10:27 IST)

काबुल में धरने पर बैठे लोगों पर टूटा आईएस का कहर, 80 की मौत

काबुल में धरने पर बैठे लोगों पर टूटा आईएस का कहर, 80 की मौत - IS attacks on people doing protest in Kabul
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हजारा शियाओं के एक विशाल प्रदर्शन के दौरान हुए दो बम धमाकों में कम से कम 80 लोग मारे गए और 231 अन्य घायल हो गए। आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान की राजधानी में आईएस का यह पहला बड़ा हमला है।
 
शिया-सुन्नी सौहार्द के लिए मशहूर इस देश में पंथिक कलह के बीज बोने के इरादे से ये धमाके उस समय किए गए जब बड़ी संख्या में हजारा शिया समुदाय के लोग करोड़ोंं डॉलर की लागत से बिछायी जा रही बिजली की लाइन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
 
हादसे की जगह पर जले हुए शव और शरीर के चिथड़े पड़े हुए हैं, एम्बुलेंस वहां तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। चूंकि अधिकारियों ने प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए रात को ज्यादातर महत्वपूर्ण रास्तों को बड़े कंटेनरों के माध्यम से बंद कर दिया था, अब परेशानी आ रही है।
 
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमले में 80 लोग शहीद हुए हैं और 231 अन्य घायल हुए हैं। उसमें कहा गया है, 'प्राथमिक सूचना के आधार पर हमला तीन आत्मघाती हमलावरों ने किया। तीसरे हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।'
 
अधिकारियों ने बताया कि घायलों के कारण शहर के अस्पतालों में जगह नहीं है। रक्त की कमी की खबरें मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर रक्तदान करने की अपील की जा रही है।
 
गर्मियों के दौरान अपने हमलावर अभियान को अंजाम देने वाले और आईएस से कहीं ज्यादा मजबूत आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस हमले में कोई भी हाथ होने से इनकार किया है। (भाषा)