शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraqi army, IS, terrorism, terrorist attack
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (18:16 IST)

इराकी सेना ने किया मोसुल में 30 गांवों पर कब्जा

इराकी सेना ने किया मोसुल में 30 गांवों पर कब्जा - Iraqi army, IS, terrorism, terrorist attack
फदीलिया (इराक)। इराक की सेना तथा कुर्दिश पेश मर्गा मोसुल से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने  के लिए शुरू किए गए अपने अभियान के अंतर्गत अब तक उसके आसपास के 30 गांवों पर  कब्जा कर लिया है और अब वे मोसुल के निकट हैं।
मोसुल अब इराकी सेना तथा पेश मर्गा के लड़ाकों की मार के दायरे में है लेकिन इस शहर की  लड़ाई काफी मुश्किल हो सकती है और इस पर कब्जा करने में उन्हें कई महीनों का समय लग  सकता है। इराक की सेना तथा पेश मर्गा ने जिन गांवों पर कब्जा किया है उन्हीं में से एक  फदीलिया गांव है जिस पर कब्जा करने में उन्हें 10 दिन का समय लग गया। 
 
एक पेश मर्गा लड़ाके ने बताया कि इराकी सैनिकों तथा पेश मर्गा लड़ाकों ने जैसे ही गांव में  प्रवेश किया कार, मोटरसाइकल तथा अन्य वाहनों से आए आत्मघाती हमलावरों ने 'अल्ला हो अकबर अल्ला' के नारे के साथ उनकी ओर बढ़ना शुरू कर दया। पहले दिन उन्हें 10 आत्मघाती हमलावरों का सामना करना पड़ा। हर सड़क पर उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ी। अब गांव को खाली करा लिया गया है लेकिन सतर्कता बरतनी पड़ रही है। (वार्ता)