शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraqi army, Baiji refinery, capture, Islamic State of Iraq, Baghdad
Written By
Last Updated :बगदाद , रविवार, 19 अप्रैल 2015 (11:07 IST)

इराकी सेना का आईएस को झटका, बैजी रिफाइनरी पर फिर कब्जा

इराकी सेना का आईएस को झटका, बैजी रिफाइनरी पर फिर कब्जा - Iraqi army, Baiji refinery, capture, Islamic State of Iraq, Baghdad
बगदाद। इराक की सेना ने देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी के अधिकांश हिस्से को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से वापस ले लिया है।

सेना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैजी रिफाइनरी पर कब्जा कर लिया गया है जबकि सलाहुद्दीन राज्य के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वहां कुछ हिस्सों में अब भी लड़ाई जारी है।

उल्लेखनीय है कि इस रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 1,75,000 बैरल कच्चा तेल प्रतिदिन की है। पिछले साल जून में आईएस के आतंकवादियों ने इस पर कब्जा कर लिया था।

इराकी सेना ने गत वर्ष नवंबर में इसे वापस छीना था लेकिन आईएस ने फिर से इस पर कब्जा जमा लिया था। (भाषा)