मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraq
Written By
Last Modified: दोहा , शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (12:21 IST)

इराक का सुरक्षा परिषद जाना उचित कदम नहीं : तुर्की

इराक का सुरक्षा परिषद जाना उचित कदम नहीं : तुर्की - Iraq
दोहा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप ने शनिवार को कहा कि तुर्की के सुरक्षा बलों की शिकायत को लेकर इराकी सरकार का सुरक्षा परिषद जाना उचित कदम नहीं है।

तैयप ने अल जजीरा से एक भेंटवार्ता में कहा कि इराक सुरक्षा परिषद की शरण में जा सकता है यह उसका अधिकार है लेकिन यह एक उचित कदम नहीं है। इराक यह चाहता है कि सुरक्षा परिषद तुर्की को यह आदेश दे कि वह उत्तरी इराक के शहर मौसूल के आस-पास से अपनी सेना हटा ले।

गौरतलब है कि तुर्की ने इराक से संपर्क किए बगैर मौसूल में अपनी सेना को तैनात कर दिया था जिसके बाद इराक ने इसे अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन मानते हुए सुरक्षा परिषद तक जाने की धमकी दी थी लेकिन तुर्की के प्रधानमंत्री अहमेत दावूतोग्लू ने इसका बचाव करते हुए इसे सामान्य प्रक्रिया करार दिया था। (वार्ता)