गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, Red Cross Society, black children, American Red Cross Society, Social Media
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्‍स , मंगलवार, 28 जून 2016 (21:55 IST)

रेडक्रॉस के पोस्टर में अश्वेत बच्चों को दिखाया 'नॉट कूल'

रेडक्रॉस के पोस्टर में अश्वेत बच्चों को दिखाया 'नॉट कूल' - International news, Red Cross Society, black children, American Red Cross Society, Social Media
लॉस एंजिल्‍स। अश्वेत बच्चों को कथित रूप से 'नॉट कूल' दिखाने वाला एक स्वीमिंग पूल पोस्टर जारी करने के लिए अमेरिकन रेडक्रॉस सोसायटी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है जिसके बाद मानवीय संगठन को इस पोस्टर को जारी करने के लिए माफी मांगनी पड़ी।
'जल सुरक्षा' पोस्टर में दिखाया गया है कि कोलोराडो के फोर्ट मोर्गन में एक स्वीमिंग पूल में बच्चों का एक समूह विभिन्न गतिविधियां कर रहा है। इस पोस्टर में नियमों का पालन करने या नहीं करने संबंधी गतिविधियों को 'कूल' एवं 'नॉट कूल' के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस पोस्टर में स्पष्ट रूप से अधिकतर अश्वेत तैराकों को 'नॉट कूल' दिखाने के कारण टि्वटर पर लोगों ने नाराजगी जताई है।
 
वॉशिंगटन के एक यूजर जॉन सावयेर ने कहा कि रेडक्रॉस को इस पोस्टर को बदल देना चाहिए, क्योंकि मौजूदा पोस्टर.. बहुत नस्लवादी है। एक अन्य यूजर मैट हिकमैन ने ट्वीट किया, सच में, रेडक्रॉस? श्वेत बच्चों का व्यवहार 'कूल' है, अश्वेत बच्चों को गलत व्यवहार करते या 'नॉट कूल' दिखाया गया है। यह नस्लवादी है। रेडक्रॉस ने 'बी कूल, फॉलो द रूल' शीर्षक वाले इस पोस्टर के लिए माफी मांगी है।
 
संगठन ने एक बयान में कहा, अमेरिकन रेडक्रॉस हमारे द्वारा जारी जल सुरक्षा संबंधी एक पोस्टर के संबंध में जताई गई चिंताओं को लेकर संवेदनशील है। हम पैदा हुई हर प्रकार की गलतफहमी के लिए माफी मांगते हैं, क्योंकि हमारा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना कतई नहीं है। 
 
एनबीसी ने संगठन के हवाले से कहा, देश के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े मानवीय संगठनों में शामिल होने के नाते हम विविधता एवं समावेशिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमने हमारी वेबसाइट एवं स्विम ऐप से पोस्टर हटा दिया है और इसका निर्माण रोक दिया है। हमने अपने सभी सहयोगियों से यह पोस्टर हटाने का आग्रह किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईटीओ-कश्मीरी गेट मेट्रो नवंबर में हो सकती है शुरू