मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, Rajnath Singh
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद-लाहौर , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (19:53 IST)

राजनाथ के दौरे के खिलाफ पाकिस्तान में प्रदर्शन

राजनाथ के दौरे के खिलाफ पाकिस्तान में प्रदर्शन - International news, Rajnath Singh
इस्लामाबाद-लाहौर। भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के खिलाफ आज पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक और जेहादी संगठनों के 2,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए। उन्होंने कश्मीर में अशांति के लिए सिंह को जिम्मेदार ठहराया।
हुर्रियत कांग्रेस, हिज्बुल मुजाहिदीन, यूनाइटेड जेहाद काउंसिल (यूजेसी) और इस तरह के दूसरे समूहों ने सिंह के दौरे की निंदा करते हुए प्रदर्शन किए। सिंह पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे दक्षेस के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज पाकिस्तान पहुंचे।
 
आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना एवं यूजेसी के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और दूसरे समूहों के स्थानीय नेता विरोध प्रदर्शन के दौरान देखे गए। यहां के नेशनल प्रेस क्लब के सामने कश्मीरी नेता यासिन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक ने एक दूसरा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया।
 
कल मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के नेतृत्व में जमात उद दावा (जेयूडी) के एक काफिले ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)  में चकोठी के पास नियंत्रण रेखा पर धरना दिया। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने आज अपना धरना जारी रखा और मांग की कि भारत कश्मीरियों के लिए लाई गई उनकी राहत सामग्री ग्रहण करे।
ये भी पढ़ें
पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत