गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, newborn, baby box, Britain
Written By

दूधमुंहों के दीर्घायु होने की कामना के लिए ब्रिटेन में 'बेबी बॉक्स'

दूधमुंहों के दीर्घायु होने की कामना के लिए ब्रिटेन में 'बेबी बॉक्स' - International news, newborn, baby box, Britain
- अनुपमा जैन
 
लंदन। ब्रिटेन के एक अस्पताल ने नवजात शिशुओं के माता-पिता को उनके दूधमुंहों के दीर्घायु होने की कामना के लिए उनके रहने के लिए 'बेबी बॉक्स' भेंट किए हैं, जो कि उनके 'घर' जैसा है, जहां उनकी जरूरत का तमाम सामान है। पश्चिमी लंदन स्थित ब्रिटेन का यह पहला अस्पताल है, जहां माता-पिताओं को बेबी बॉक्स भेंट किए हैं। 
दरअसल यह विचार फिनलैंड की एक परंपरा से लिया गया है, जो कि वहां वर्ष 1938 से शुरू हुआ, इससे फिनलैंड को शिशुओं की मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम वाले देशो में से एक की श्रेणी में लाने में खासी मदद मिली। जल्द ही इस तरह के 'बेबी बॉक्स' लंदन के अन्य अस्पतालों के साथ ब्रिटेन के चेशायर, लिसेस्टर, ब्लेकपूल और बर्मिंघम जैसे शहरों में भी दिए जाने की योजना है
 
इन बेबी बॉक्स में शिशुओं के जरूरत के तमाम सामान, कपड़े, लंगोटी, चादर, गद्दा, तकिए वगैरह के साथ थर्मामीटर भी है, इसमें बिछा गद्दा ऐसा है, जिसे शिशु का बिस्तर भी बनाया जा सकता है, इस बेबी बॉक्स को उठाकर भी ले जाया जा सकता है, ताकि शिशु अपने मां-बाप से एक पल के लिए भी दूर नहीं हो। इस बेबी बॉक्स को पाने वाले एक माता-पिता के अनुसार, कुछ हफ्तों के लिए इस शिशु के लिए यह बेहद शानदार घर है। (वीएनआई)