शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, Angelina Jolie, Hollywood star,
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2016 (21:40 IST)

एंजेलिना जोली जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में पढ़ाएंगी

एंजेलिना जोली जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में पढ़ाएंगी - International news, Angelina Jolie, Hollywood star,
लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड की अभिनेत्री और फिल्म निर्माता एंजेलिना जोली अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में पढ़ाएंगी। यूएस पत्रिका के मुताबिक इससे पहले जोली लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में अतिथि शिक्षक भी रह चुकी हैं।
पहले घोषणा की गई थी कि अभिनेत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता जोली लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बतौर अतिथि शिक्षक जुड़ी हैं और अब पत्रिका में बताया गया है कि वे ‘एलएसई के अनुषांगी जॉर्जटाउन में भी अतिथि शिक्षिका’ होंगी। 
 
इस अमेरिकी संस्थान में वे किस पद पर होंगी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है हालांकि जॉर्जटाउन इंस्टीट्यूट फॉर वुमन, पीस ऐंड सिक्युरिटी की एंबेसेडर मेलाना वेरवीर ने मई में 41 वर्षीय अभिनेत्री से इस बाबत चर्चा की थी।
 
वेरवीर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘लंदन के हाल के दौरे में मेरी मुलाकात एंजेलिना जोली से हुई। हम एंजेलिना और पूर्व विदेश मंत्री हेग के भविष्य में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं।’ 
 
एलएसई में एंजेलिना महिला, शांति और सुरक्षा पर आधारित एक साल के नए एमएससी पाठ्यक्रम के छात्रों को संबोधित करेंगी। यह पाठ्यक्रम साल 2017 के अकादमिक वर्ष से शुरू हो जाएगा। भाषा 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने मोदी ने तेलंगाना में ‘मिशन भागीरथ’ परियोजना शुरू की