गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indus Waters Treaty, India, Pakistan, Sartaj Aziz, National Assembly
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (20:33 IST)

भारत 'सिंधु जल संधि' एकतरफा नहीं खत्म कर सकता : सरताज अजीज

भारत 'सिंधु जल संधि' एकतरफा नहीं खत्म कर सकता : सरताज अजीज - Indus Waters Treaty, India, Pakistan, Sartaj Aziz, National Assembly
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि भारत सिंधु जल संधि को एकतरफा खत्म नहीं कर सकता। उन्होंने यह बात सिंधु जल समझौते के क्रियान्वयन में पाकिस्तान से सहयोग को धीमा करने के भारत के फैसले के एक दिन बाद कही। 
     
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सरताज अजीज ने नेशनल असेम्बली में शरीन मजारी तथा अन्य सदस्यों के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में कहा कि सिंधु जल संधि में निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार भारत इस संधि को एकतरफा खत्म नहीं कर सकता।  
 
अजीज ने कहा कि अगर भारत संधि का एकतरफा उल्लंघन करता है तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भी जाएगा।
       
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान को मिलने वाला अंतरराष्ट्रीय समर्थन बढ़ रहा है और हम संधि को खत्म करने के खतरे के बारे में सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों से भी संपर्क करने का विचार कर रहे हैं। सिंधु जल संधि दोनों देशों के लिए बाध्यकारी है। युद्ध के समय भी इस संधि को समाप्त नहीं किया गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भूमि आवंटन मामले में कुमारस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से झटका