गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. indo-china
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (07:47 IST)

भारत के साथ कदम से कदम बढ़ाने को तैयार है चीन

भारत के साथ कदम से कदम बढ़ाने को तैयार है चीन - indo-china
दुशान्बे। राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने भारत में ‘कार्यकुशलता’ पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए हालिया सुधारों का स्वागत किया है। चीन ने कहा कि वह विकास और समृद्धि के लिए भारत के साथ कदम से कदम बढ़ाने को तैयार है।

चीन के विदेश मंत्री वांग ईने कहा कि चीन शी की भारत यात्रा के दौरान भारत में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की परियोजनाओं पर दस्तखत के लिए पूरी तरह तैयार है। इनमें औद्योगिक पार्क व रेलवे नेटवर्क शामिल हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंध एक नए स्तर पर पहुंच सकेंगे।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम सुधार चाहते हैं। भारत में आर्थिक सुधार हमारे हित में हैं। हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं। यदि आप मुझसे किसी एक क्षेत्र के बारे में पूछेंगे तो मैं यही उम्मीद करूंगा कि आप अपनी कार्यकुशलता बढ़ाएं।

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार दुनिया में सबसे अधिक है। मार्च में यह 3,950 अरब डॉलर था। चीन का इरादा अगले 5 साल में दूसरे देशों में 500 अरब डॉलर का निवेश करने का है। इसका एक हिस्सा भारत में निवेश किया जा सकता है।

60 वर्षीय शी ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। वे अपनी भारत यात्रा के दौरान भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में चीनी निवेश की कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। (भाषा)