गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian student Sharath Koppu Killed in USA
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 8 जुलाई 2018 (16:18 IST)

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी, 6 लाख का इनाम

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी, 6 लाख का इनाम - Indian student Sharath Koppu Killed in USA
नई दिल्ली। अमेरिका के कंसास में एक रेस्टोरेंट में एक भारतीय छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। संदिग्ध के बारे में सूचना देने पर 6 लाख से ज्यादा का इनाम देने का भी ऐलान किया है।
 
कंसास सिटी पुलिस ने संदिग्ध के बारे में सूचना देने वाले को 10,000 डॉलर (6,87,650 रुपए) का इनाम देने का ऐलान किया है। साथ ही उसने संदिग्ध का, रेस्तरां में गोलीबारी से कुछ देर पहले का एक छोटा सा वीडियो भी जारी किया है। 
 
कंसास में अधिकारियों के अनुसार, तेलंगाना निवासी शरत कप्पू जिस रेस्तरां में काम करता था वहां शुक्रवार को संदिग्ध लूटपाट की घटना के दौरान उसे गोली लग गई। अस्पताल ले जाते समय शरत ने दम तोड़ दिया। 
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के कंसास शहर में कथित लूटपाट के प्रयास के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत पर अफसोस जहिर किया और उसके परिवार को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
 
सुषमा ने ट्वीट किया, 'कंसास की घटना - मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। पुलिस के साथ हम इस मामले पर नजर रखेंगे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता मुहैया कराएंगे।' 
 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कप्पू अपनी स्नातकोत्तर डिग्री के लिए पढ़ाई करने जनवरी में अमेरिका गया था। 
 
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, 'मिसौरी के कंसास सिटी में एक भारतीय छात्र गोलीबारी का शिकार हो गया। हम उसके परिवार और पुलिस के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। हम सभी सहायता मुहैया कराएंगे। हमारे अधिकारी भी कंसास सिटी पहुंच रहे हैं।'