बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran khan says he will show Nawaz how to respond to Modi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (17:33 IST)

मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब दें : इमरान खान

मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब दें : इमरान खान - Imran khan says he will show Nawaz how to respond to Modi
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में जाकर किए सर्जिकल स्ट्राइक (लक्ष्यभेदी हमला) के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और पाकिस्तान तेहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे भारतीय के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को अपने रायविंड मार्च के दौरान सही जवाब देंगे।
इमरान खान ने कहा, " मैं मोदी को ऐसा जवाब दूंगा जो नवाज शरीफ नहीं दे सकते।" खान ने साफ किया कि मार्च अपने तय समय के अनुसार आगे बढ़ेगा। पूरे पाकिस्तान से लोग इसमें शामिल होंगे।" 
 
अपने 'नवाज शरीफ को नाकाबिल' कहे जाने वाले बयान पर खान ने कहा, "जनरल राहिल देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जब भी हम सड़कों पर उतरने की बात करते हैं, सरकार हमें संभावित आतंकी हमलों की चेतावनी देती है।" 
 
इस महीने की शुरुआत में, इमरान ने कहा था कि 30 सितंबर को उनकी पार्टी का रायविंद मार्च रखा जाएगा। पाक राजधानी में पार्टी के एक सभा के दौरान खान ने कहा था, "रायविंड किसी के पिता की संपत्ति नहीं।"  
 
विपक्षी पार्टी नेता सैयद खुर्शीद शान कह चुके हैं, "हम किसी विपक्षी के घर के बाहर प्रदर्शन का सपोर्ट कभी नहीं करेंगे।" पीटीआई ने पहले ही पीएम के जती उमराह रेसीडेंट पर प्रदर्शन का विचार छोड़ दिया है। 
 
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और पीटीआई पनामा लीक्स को लेकर एक जैसे मूड में दिख रही हैं और इसी मामलें में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। इमरान खान का कहना है कि रायविंड का प्रदर्शन अभूतपूर्व होगा। पीटीआई अध्यक्ष ने हिंसा की भी बात कहीं अगर कोई प्रदर्शन में रोड़े अटकाने की कोशिश करेगा। खान ने कहा, "नवाज और शाहबाज़ ही किसी दुर्घटना के जिम्मेदार होंगे।"