मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran khan on nawaz Sharief
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (10:55 IST)

‘तीसरी ताकत’ के आने पर शरीफ होंगे जिम्मेदार: इमरान खान

‘तीसरी ताकत’ के आने पर शरीफ होंगे जिम्मेदार: इमरान खान - Imran khan on nawaz Sharief
इस्लामाबाद । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने कहा है कि अगले सप्ताह इस्लामाबाद में होने वाले उनकी पार्टी के बंद के नतीजे में देश के भीतर कोई ‘तीसरी ताकत’ कदम रखती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जिम्मेदार होंगे।
इमरान ने कहा, ‘अगर लोकतंत्र पटरी से उतरता है तो सिर्फ एक व्यक्ति जिम्मेदार होगा।’ उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि दो नवंबर को उनकी पार्टी के प्रदर्शन के बाद कौन सी ताकत अथवा संस्था लोकतंत्र को पटरी से उतारेगी।
 
इमरान ने इतना जरूर कहा, ‘हम यह सब तीसरी ताकत को लाने के लिए नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने अपने बयान में ‘तीसरी ताकत’ का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा लगता है कि उनका इशारा सैन्य प्रतिष्ठान की तरफ था जो पाकिस्तान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
आंध्र प्रदेश-ओडिशा की सीमा पर पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़, 21 माओवादी ढेर