गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Herbal Quran
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 9 दिसंबर 2014 (11:11 IST)

विश्‍व के पहले 'हर्बल कुरान' की दुबई में नुमाइश

विश्‍व के पहले 'हर्बल कुरान' की दुबई में नुमाइश - Herbal Quran
दुबई। दुनिया के पहले हाथ से बने हर्बल कुरान का यहां अनावरण किया गया। इस पवित्र कुरान को बनाने में करीब 200 औषधीय पौधों का इस्तेमाल किया गया है।
 
इस्लामिक आर्ट और कैलोग्राफी कंपनी हेद्दम आर्टस द्वारा इसे बनाया गया। तुर्की के यूनानी डॉक्टर हमदी ताहिर ने 1957 से 1979 यानी 23 साल में इसकी शिल्पकारी की।
 
इस कुरान को यूनानी चिकित्सा पद्धती के अनुसार उच्च शक्ति वाले हर्बल मिश्रण से तैयार किया गया है। हेद्दम आर्टस ने एक बयान में कहा, पवित्र कुरान के हर्बल के पन्नों में कई सारे चिकित्सकीय गुण हैं। 
 
जब पाठक कुरान को पढ़ने के दौरान अपनी अंगुलियों को इसके अल्फाजों या इसके पृष्ठों पर फेरेंगे तो हर्बल का मिश्रण उसकी उंगुलियों पर लग जाएगा जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। हर्बल क्रीम से लिखे इस कुरान में 606 पृष्ठ हैं और इसका वजन साढ़े सात किलोग्राम है।
 
कंपनी में इस्लाम धर्म के सलाहकार अब्दुल अज़ीज बिन हसन ने कहा, सब्र से वर्षों तक पवित्र कुरान की दस्तकारी की गई और कुरान में हर अक्षर और डिजाइन बिना प्रिंटिंग तकनीक, उपकरण या मशीन के इस्तेमाल के बनाया गया है। इस वजह से यह वास्तव में अपनी तरह का अनूठा है। 
 
उन्होंने कहा, हमने 80 देशों के 1714 संग्रहालयों से संपर्क कर यह सत्यापित किया कि किसी ने इस तरह की अनूठी पवित्र कुरान या कोई अन्य पुस्तक नहीं बनाई है। (भाषा)