बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Harinder Sidhu to be new Australian High Commissioner in India
Written By
Last Updated :मेलबर्न/ नई दिल्ली , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (18:32 IST)

हरिंदर सिद्धू भारत में ऑस्ट्रेलिया की नई उच्चायुक्त

हरिंदर सिद्धू भारत में ऑस्ट्रेलिया की नई उच्चायुक्त - Harinder Sidhu to be new Australian High Commissioner in India
- शोभना जैन

मेलबर्न/ नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल की हरिंदर सिद्धू को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जुलिया बिशप ने गुरुवार को यह घोसणा की। सुश्री सिद्धू के माता-पिता मूल रूप से पंजाब के हैं। हिन्‍दी फिल्मों की बचपन से शौकीन सुश्री हरिंदर थोड़ी-थोड़ी पंजाबी और हिन्‍दी बोल लेती हैं, उन्हें उम्मीद है कि अपनी इस नई नियुक्ति में इन भाषाओं पर पकड़ गहरी हो सकेगी। 
 
ऑस्ट्रेलिया उच्चायोग के एक बयान के अनुसार, सुश्री सिद्धू अगले सप्ताह भारत आएंगी सुश्री सिद्धू ने अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद कहा, मैं इस शानदार देश में अपनी नई भूमिका निभाने की उतसुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं। भारत इस वक्त किसी भी राजनयिक की नियुक्ति के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है। भारत का आर्थिक भविष्य बहुत उज्ज्‍वल है तथा वह अधिक प्रभावी तथा सक्रिय अंतरराष्ट्रीय सहयोगी बनता जा रहा है। उन्होंने कहा, दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़े हैं और मैं इन संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने में जुट जाऊंगी
 
गौरतलब है कि मनोनीत उच्चायुक्त सिंगापुर से अपने परिवार के साथ बचपन में ही ऑस्ट्रेलिया आ गई थीं। उनका जन्म सिंगापुर में हुआ। इससे पहले भी भारतीय मूल के पीटर वर्गीज भी भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त रह चुके हैं, जिनका परिवार मूल रूप से केरल का रहने वाला था। सुश्री सिद्धू निवर्तमान उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग की जगह लेंगीं।
 
भारतीय मूल की मनोनीत उच्चायुक्त ने कहा, निजी तौर पर अपने पुरखों की भूमि मुझे सदैव आकर्षित करती रही है, अपने और खींचती रही है और अब मैं जबकि यहां आ रही हूं, इसकी भाषा, संस्कृति तथा इतिहास के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के बारे में उत्‍सुक रहूंगी। अपने बड़ों, पुरखों की भूमि से जुड़ाव की चर्चा करते हुए सुश्री सिद्धू ने कहा, मेरे परिवार के दोनों पक्ष पंजाब से हैं, मेरे पिता का जन्म तो पंजाब में ही हुआ था।
 
हिन्दी फिल्मों की शौकीन सुश्री सिद्धू भारत प्रवास के दौरान हिन्‍दी फिल्म देखने के अपने शौक को भी परवान चढ़ाना चाहती हैं। उनका कहना है, जब वे बच्ची थीं तो उन्होंने सबसे पहली हिन्‍दी फिल्म ब्रह्मचारी देखी, जिसमें अभिनेता शम्मी कपूर और अभिनेत्री मुमताज थे और तभी से वे हिन्‍दी फिल्मों की मुरीद बन गईं। 
 
गौरतलब है कि सुश्री सिद्धू सहित अब भारत में तीन देशों के राजदूत भारतवंशी हो गए हैं। अमेरिका के राजदूत राहुल रिचर्ड वर्मा के माता-पिता पंजाब के थे, जबकि कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल के माता-पिता गुजरात के थे। 
 
उच्चायुक्त का कार्यभार संभालने के बाद उनका पहला असाइनमेंट अगले माह टी20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष और महिला टीमों की भारत में मेजबानी करना होगा। उन्होंने कहा, वे दोनों ही देशों को भारत में खेलना देखना चाहती हैं। उन्‍होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं मोहाली-पंजाब भी मैच देखने भी जाऊंगी और इन दोनों देशों से जुड़ी सुश्री सिद्धू की दुआ है, जो टीम सर्वश्रेष्‍ठ हो, वह जीते। 
 
व्यापार एवं विदेश मामलों के विभाग में वरिष्ठ करियर अधिकारी सिद्धू मल्टीनेशनल पॉलिसी डिवीजन की प्रथम सहायक सचिव के रूप में भी सेवाएं दे रही हैं। वे इससे पहले मॉस्को और दमिश्क में भी सेवा दे चुकी हैं। 
 
भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत ऑस्ट्रेलिया के सबसे निकटवर्ती और सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक है। वह हमारा 10वां सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार है और दोनों ओर से हमारा निवेश 20 अरब डॉलर से अधिक है। (वीएनआई)