शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed leads anti-India march in Pak
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (11:09 IST)

हाफिज सईद ने पाकिस्तान में किया भारत विरोधी प्रदर्शन

हाफिज सईद ने पाकिस्तान में किया भारत विरोधी प्रदर्शन - Hafiz Saeed leads anti-India march in Pak
इस्लामाबाद। भारत में पठानकोट की तर्ज पर और हमलों की चेतावनी देने के ठीक एक दिन बाद मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा ने लाहौर, फैसलाबाद, इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और मुजफ्फराबाद शहरों में 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के मौके पर भारत विरोधी रैलियां निकालीं।
 
जेयूडी के सरगना हाफिज सईद ने इस्लामाबाद में रैली का नेतृत्व किया, जबकि उसके रिश्तेदार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की ने लाहौर में अपने समर्थकों को संबोधित किया।
 
सत्तारूढ़ पीएमएल-एन, जमात-ए-इस्लामी और दूसरे राजनीतिक दलों एवं धार्मिक समूहों ने भी कश्मीरियों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए रैलियां निकालीं। जेयूडी ने लाहौर में भी कई शिविरों का आयोजन किया जहां बड़े पर्दे लगाकर कश्मीर में होने वाले अत्याचारों के बारे में वीडियो दिखाए गए। 
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मीरपुर में 'एकजुटता कश्मीरी सम्मेलन' को संबोधित करते हुए सईद ने कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीरी चरमपंथी नेता सैयद सलाहुद्दीन का आभारी होना चाहिए जो यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) का प्रमुख है। इसने दो जनवरी के पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।