गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed
Written By
Last Modified: लाहौर , सोमवार, 15 मई 2017 (08:08 IST)

आखिरकार पाकिस्तान माना- जिहाद के नाम पर आतंक फैला रहा हाफिज सईद

आखिरकार पाकिस्तान माना- जिहाद के नाम पर आतंक फैला रहा हाफिज सईद - Hafiz Saeed
आखिरकार पाकिस्तान सरकार ने भी मान लिया है कि हाफिज सईद जिहाद के नाम पर आतंकवाद में लिप्त है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने न्यायिक समीक्षा बोर्ड से कहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और उसके चार साथियों को 'जिहाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने' के लिए हिरासत में लिया गया।
 
सईद शनिवार को बोर्ड के समक्ष पेश हुआ और उसने दलील दी कि पाकिस्तान सरकार ने कश्मीरियों की आवाज बुलंद करने से रोकने के लिए उसे हिरासत में लिया है। बहरहाल, गृह मंत्रालय ने उसकी दलीलों को खारिज कर दिया और तीन सदस्यीय बोर्ड से कहा कि सईद और उसके चार साथियों को 'जिहाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने' के लिए हिरासत में लिया गया है।
 
न्यायमूर्ति एजाज अफजल खान (सुप्रीम कोर्ट), न्यायमूर्ति आएशा-ए-मलिक (लाहौर हाई कोर्ट) और न्यायमूर्ति जमाल खान मंदोखैल (बलूचिस्तान हाईकोर्ट) की मौजूदगी वाले बोर्ड ने मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह सईद और उसके चार साथियों जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद, अब्दुल्ला उबैद और काजी कासिफ नियाज को हिरासत में लिए जाने को लेकर होने वाली अगली सुनवाई पर पूरा रिकॉर्ड सौंपे।
 
बोर्ड ने यह भी कहा कि अगली सुनवाई पर पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खुद उपस्थित हों। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सईद और उसके चार साथियों को बोर्ड के समक्ष पेश किया था। इस मौके पर सईद के समर्थक अदालत के बाहर जमा थे।
 
सईद के वकील एके डोगर भी अदालत में मौजूद थे लेकिन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने अदालत के समक्ष खुद ही अपनी दलील रखने का फैसला किया। उसने कहा कि सरकार की ओर से मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को कोई सरकारी संस्था कभी साबित नहीं कर पाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीरी अलगाववादियों ने हिजबुल विवाद के बाद एकजुटता की अपील की