गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gilani writes letter to Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (11:35 IST)

गिलानी का शरीफ को गुप्त पत्र, फिर शुरू करो भारत से बात...

गिलानी का शरीफ को गुप्त पत्र, फिर शुरू करो भारत से बात... - Gilani writes letter to Nawaz Sharif
नई दिल्ली। अलगाववादी संगठन हुर्रियत कान्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक गुप्त पत्र भेजा गया है, जिसमें संभवत: भारत और पाकिस्तान के बीच बाधित शांति वार्ता फिर से शुरू करने के उपाय सुझाए गए हैं।
 
पाकिस्तानी उच्चायोग के सूत्रों ने बताया कि गिलानी ने शरीफ को एक गुप्त पत्र भेजा है। हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अख्तर ने भी बाकायदा एक बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की है।
 
उन्होंने बताया कि हुर्रियत का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मिलने यहां आया था, जहां उन्हें शरीफ के नाम लिखा गया पत्र सौंपा गया।
 
उन्होंने पत्र में लिखी बातों का खुलासा नहीं किया लेकिन इतना जरुर कहा कि खत में जो भी लिखा है, वह बेहद गोपनीय विषय है। अयाज को गिलानी का काफी करीबी माना जाता है।
 
अयाज के इस बयान से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि संभवत: खत में गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बाधित शांति वार्ता बहाल कराए जाने के सबंध में ही कुछ लिखा है।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द हो जाने के बाद यह पहली बार है जब हुर्रियत नेता पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मिलने गए। (वार्ता)