बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ghoost
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (07:39 IST)

कैमरे में कैद हुआ भूत..! (देखें)

कैमरे में कैद हुआ भूत..! (देखें) - ghoost
उत्तरी एंट्रिम में जहां प्रसिद्ध एचबीओ सीरीज को फिल्माया गया है, उस जगह पर रूह कंपा देने वाली तस्वीर ली गई है। इस भूतिया तस्वीर से सुपर नैचुरल में विश्वास न रखने वालों को भी यकीन हो गया कि ऐसा कुछ होता है। इस दृश्य को बैलीकैसल के गार्डन वाटसन ने ‍आर्मय के पास डार्क डेजेज में लिया था।  
वे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सके और जब उन्होंने तस्वीर को अपने कम्प्यूटर पर प्रोसेस किया तो उन्होंने हवा में तैरते हुए एक ड्रेस जैसी चीज को उड़ते हुए पाया। कहा जाता है कि यह पहला फोटोग्राफ होगा, जिसमें सड़क के उस भूतिया हिस्से की तस्वीर ली गई जहां ग्रे लेडी का भूत देखा गया। यह एक काल्पनिक नाम है जो कि इस कथित भूत को दिया गया है। लोगों का कहना है कि भूतिया सड़क के इस हिस्से पर यह अक्सर ही दिखाई देती है।   
 
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ग्रे लेडी पुराने बीच पेडों के आसपास घूमती रहती है। वह चुपचाप सड़क के किनारे पर हवा में तैरती है और अंतिम बीच पेड़ तक पहुंचने से पहले गायब भी हो जाती है। कुछ लोगों का कहना है कि यह आकृति एक पड़ोसी घर की नौकरानी का भूत है, जो कि सदियों पहले रहस्यमय स्थितियों में मर गई थी। कुछ लोगों का कहना है कि वह पुराने कब्रिस्तान की एक खो गई आत्मा है जो कि करीब के खेतों में छिपी रहती है। 
 
क्या होता है हैलोवीन की रात... पढ़ें अगले पेज पर....
 

हैलोवीन की रात को भूली बिसरी कब्रों को खोला जाता है और कहा जाता है कि ग्रे लेडी अपने साथ उन आत्माओं को लेकर चलती है जो कि उसके आसपास ही दफनाई गई थीं। पिछले तीन सौ वर्षों के दौरान डार्क हेजेज बहुत बड़ गई है और लेन के दोनों ओर बीच पेडों एक दूसरे के ऊपर तक पहुंच गए हैं और एक दूसरे से आगे भी जा चुके हैं।
 
इसके कारण एक कुदरती तौर पर मेहराबदार सुरंग सी बन गई है, जहां धूप और छाया एक दूसरे के साथ मिलती लगती हैं। इस तरह की आश्चर्यजनक पृष्ठभूमि को हिट फंतासी सिरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में इस्तेमाल किया गया है।