बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. France's parliament passes the disputed global security bill
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 नवंबर 2020 (17:30 IST)

फ्रांस की संसद में विवादित वैश्विक सुरक्षा बिल पास

फ्रांस की संसद में विवादित वैश्विक सुरक्षा बिल पास - France's parliament passes the disputed global security bill
पेरिस। फ्रांस की संसद ने मंगलवार को देर से वैश्विक सुरक्षा विधेयक पारित किया, जिसमें पुलिस अधिकारियों की तस्वीरों के ऑनलाइन प्रकाशन करने को अपराधी कृत्य घोषित किया गया है। प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर इस विधेयक की आलोचना भी की गई थी और इसके चलते हाल ही में दंगे भी हुए थे।

पिछले सप्ताह हुए प्रदर्शनों को देखते हुए संसद की ओर से पारित प्रस्ताव में कहा गया कि विधेयक का अनुच्छेद 24, जिसकी विशेष रूप से आलोचना की गई है, क्योंकि यह कानून प्रवर्तन अधिकारियों की पहचान करने वाले वीडियो और तस्वीरों को वितरित करने को अवैध बनाता है।

नेशनल असेंबली ने मंगलवार को देर रात ट्विटर पर लिखा,पहली बार पढ़ने में प्रस्तावित वैश्विक सुरक्षा बिल को अपनाया गया। वोटिंग : 558, इसके लिए : 388 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ : 104 वोट ही पड़े, जबकि 66 अनुपस्थित रहे।

मसौदा कानून को संसद के फ्रांसीसी उच्च सदन की ओर से जनवरी में चर्चा की जाएगी और उसमें भी कानून के पारित होने के बाद ही मान्य माना जा सकेगा।(वार्ता)