शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. France
Written By
Last Modified: पेरिस , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (12:04 IST)

फ्रांस में चुनावी दौड़ के लिए तैयार हैं मैकरोन और ला पेन

फ्रांस में चुनावी दौड़ के लिए तैयार हैं मैकरोन और ला पेन - France
पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के नतीजों ने सोमवार को दिखाया है कि यूरोप समर्थक एमेनुअल मैकरोन धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन का सामना करने के लिए तैयार हैं। सोमवार के नतीजों में मैकरोन को देश के इतिहास में सबसे पसंदीदा युवा नेता के तौर पर उभरते हुए दिखाया गया है।
 
गृह मंत्रालय की ओर से जारी लगभग अंतिम नतीजों के अनुसार रविवार के प्रथम चरण में मैकरोन 23.9 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे रहे। वे नेशनल फ्रंट के नेता ला पेन को मिले 21.4 प्रतिशत मतों से कुछ ही आगे रहे। ये दोनों 7 मई को आमने-सामने के मुकाबले में उतरेंगे।
 
पेरिस में अपने हजारों समर्थकों को 39 वर्षीय मैकरोन ने कहा कि मैं कई महीनों से फ्रांसीसी जनता के रोष, डर और संशयों के बारे में सुनता आ रहा हूं और सोमवार को भी मैंने इस बारे में सुना। उन्होंने संकल्प लिया कि वे फ्रांसीसी राजनीति के नवीकरण और देश को आधुनिक बनाने के अपने एजेंडे के पीछे देशभक्तों को ला पेन और राष्ट्रवादियों के खतरे के खिलाफ एकजुट करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेक्स को बेहतर बनाता है संगीत, पढ़ें शोध आधारित खास जानकारी....