बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. festival of India in Russia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (12:34 IST)

रूस में 'फेस्टिवल ऑफ इंडिया' प्रारंभ हुआ, मिलेगी भारतीय संस्कृति की झलक

रूस में 'फेस्टिवल ऑफ इंडिया' प्रारंभ हुआ, मिलेगी भारतीय संस्कृति की झलक - festival of India in Russia
मास्को। क्रेमलिन पैलेस में शुरू हुए 'फेस्टिवल ऑफ इंडिया' में मास्कोवासियों को भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिल रही है।


भारत के दूतावास ने यहां कहा कि छह माह तक चलने वाला यह समारोह सेंट पीट्सबर्ग समेत रूस के 22 शहरों में मनाया जाएगा। इसमें विविध प्रस्तुतियां भी होंगी।

समारोह के शुभारंभ में भरतनाट्यम, कथक समेत रूसी लोकनृत्य बेरेज्का की प्रस्तुति हुई। भरनाट्यम की प्रस्तुति देने वाले समूह की अगुवाई जयालक्ष्मी ईश्वर ने की, जबकि कथक समूह ने मौलिक शाह और ईशिरा पारेख के नेतृत्व में प्रस्तुति दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद पर अमेरिका को अंगूठा दिखाया