गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. father and daughter found in australia after month at sea
Written By
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (15:01 IST)

समुद्र में एक माह भटकने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे बाप-बेटी

समुद्र में एक माह भटकने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे बाप-बेटी - father and daughter found in australia after month at sea
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', यह कहावत एक बार फिर उस समय सही साबित हो गई जब समुद्र में एक महीने से भी अधिक समय से लापता न्यूजीलैंड का एक व्यक्ति और उसकी छह वर्षीय बेटी तमाम जानलेवा खतरों से जूझते हुए सही सलामत ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए।
 
एलेन लैंगडोन (46) और उसकी छह वर्षीय बेटी क्यू कावहिया से न्यूजीलैंड के पूर्वी तट पर स्थित बे ऑफ आइलैंड की छोटी यात्रा पर निकले थे लेकिन एक समुद्री तूफान की चपेट में आकर उनकी नाव का पिछला हिस्सा टूट गया। इसके बाद पिता-पुत्री रास्ता भटक गए और तस्मान सागर में लगभग 2000 किलोमीटर की मुश्किल यात्रा करके बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के तट पर पहुंचे।
  
एलेन ने सिडनी से 230 किमी दक्षिण में उल्लादुल्ला बंदरगाह पर अपनी नाव को किनारे पर लगाने के बाद स्थानीय मीडिया से कहा कि जब हमारी नाव का पिछला हिस्सा टूट गया, हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे। मैं मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहा था जो हुआ नहीं। ऐसी स्थिति में हमनें खुद को समुद्र के सहारे छोड़ दिया और लहरें हमें दक्षिण की ओर धकेलने लगीं। उसी दौरान मैंने निर्णय लिया कि तस्मान सागर पार करके ऑस्ट्रेलिया की ओर बढ़ना सुरक्षित रहेगा।
 
पिता-पुत्री के यहां पहुंचने के साथ ही उनकी तलाश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास बंद कर दिए गए हैं। एलेन अपनी नाव की मरम्मत तक उल्लादुल्ला में रुकेंगे। इसके बाद वह पोर्ट कम्बाला की ओर रवाना होंगे जहां से ऑस्ट्रेलिया कस्टम विभाग उन्हें उनके देश भेज देगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ईंधन की मांग में कमी से वृद्धि पर होगा असर