शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook suicide
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जुलाई 2015 (13:52 IST)

आत्महत्या को प्रेरित करता है अधिक देर फेसबुक से चिपके रहना

आत्महत्या को प्रेरित करता है अधिक देर फेसबुक से चिपके रहना - Facebook suicide
अक्सर सोशल मीडिया से जुड़े हानिकारक कारणों को लेकर अध्ययन सामने आते रहे हैं पर इस बार जो बात सामने आई है वह वाकई गंभीर है। एक अध्ययन में कहा गया है कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टा पर दो घंटे से ज्यादा वक्त बिताने वालों की जान पर खतरा बना रहता है।

स्टडी के मुताबिक दो घंटे से ज्यादा सोशल मीडिया से 'चिपके' रहने वाले किशोरों में आत्महत्या की भावना बढ़ाने वाले विचारों पैदा होते हैं और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है।

कनाडा के ओटावा में साइबर साइकॉलजी ऐंड बिहेवियर जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक सातवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के का विश्लेषण किया तो लगभग 25 प्रतिशत छात्रों में दो घंटे से ज्यादा सोशल साइट्स यूज करने की आदत पाई गई।

'सोशल साइट से आत्महत्या के विचार' वाली इस रिपोर्ट ने उन सभी लोगों को चेता दिया है, जो हद से ज्यादा सोशल साइट पर मौजूद रहते हैं और बिना इसके उन्हें जीवन में नीरसता महसूस होती है।