गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook internet drone
Written By

अब उड़ेगा फेसबुक का विमान

अब उड़ेगा फेसबुक का विमान - Facebook internet drone
फेसबुक ने हर व्यक्ति तक इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक ऐसा विमान डिजाइन किया है जो आसमान में इंटरनेट एक्सेस करने में मदद करेगा।
 
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, इंटरनेट डॉट ओआरजी के तहत दुनिया को इंटरनेट से जोड़ने के लिए हमने आसमान से लोगों तक सीधे इंटरनेट एक्सेज कराने के लिए एक बेनाम एयरक्राफ्ट डिजाइन किया है।
 
फेसबुक, इरिक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा क्वालकॉम और सैमसंग इंटरनेट डॉट ओआरजी में शामिल हैं।
 
मार्क ने लिखा कि, मैं इस बात को बताने के लिए उत्सुक हूं कि हमने ब्रिटेन में इन एयरक्राफ्ट का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक कर पूरा कर लिया है।
 
अंतिम तौर पर डिजाइन किए जाने वाले एयरक्रआफ्ट में एक बोइंग विमान 737 से बड़े विंगस्पैन होंगे लेकिन इसका वजन एक कार से भी कम होगा। 60,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह विमान एक महीने तक वहां टिक सकेगा।