गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook India MD resigns
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 फ़रवरी 2016 (09:14 IST)

फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर का इस्तीफा

फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर का इस्तीफा - Facebook India MD resigns
नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिगा रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
               
रेड्डी 2010 में फेसबुक से जुड़ी थी और वह भारत में फेसबुक की पहली कर्मचारी थीं। वह फेसबुक इंडिया के सबसे ऊंचे पद पर कार्यरत थीं।
               
रेड्डी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए कहा कि वह अगले छह से 12 महीने में फेसबुक छोड़ देंगी और वापस अमेरिका चली जाएंगी। उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब फेसबुक का फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को ट्राई से जोरदार झटका लगा है।
             
रेड्डी ने कहा, ' मैं वापस अमेरिका फेसबुक मुख्यालय जाकर वहां पर नए अवसरों की तलाश करूंगी। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे दो ऐसे देशों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिन्हें  मैं अपना घर मानती हूं। हमारी कंपनी महिलाओं को अवसर देने में विश्वास करती है और मुझे विश्वास है कि वे इसे आगे भी जारी रखेंगे।' फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने रेड्डी के इस्तीफे पर चिंता जाहिर की है।(वार्ता)