शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. F-16, small plane crash in US
Written By
Last Modified: मॉन्क्स कॉर्नर , बुधवार, 8 जुलाई 2015 (10:22 IST)

छोटे विमान से टकराया फाइटर प्लेन, दो की मौत

छोटे विमान से टकराया फाइटर प्लेन, दो की मौत - F-16, small plane crash in US
मॉन्क्स कॉर्नर। दक्षिण कैरोलिना में एक एफ-16 लड़ाकू जेट के एक छोटे विमान से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और विमान के अलग-अलग हिस्से एवं मलबा बड़े दलदली इलाके और धान के खेतों में जा गिरा।
 
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता पीटर नुडसन ने बताया कि छोटे सेसना विमान में दो लोग सवार थे। विमान पूरी तरह नष्ट हो गया और उसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। एफ-16 का पायलट जेट से बाहर कूद गया और लगता है कि वह घायल नहीं हुआ।
 
दक्षिण कैरोलिना के सम्टर में शॉ वायु सेना अड्डे की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेनी हैडेन ने कहा कि चालक को जांच के लिए वायु सेना अड्डे लाया गया है।
 
अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि टक्कर किस कारण से हुई या विमान कहां जा रहे थे। एनटीएसबी इस संबंध में जांच कर रहा हे।
 
बर्कले काउंटी के प्रवक्ता माइकल मुले ने बताया कि मलबा एक बड़े क्षेत्र में बिखर गया। हालांकि इसके कारण जमीन पर किसी व्यक्ति के घायल होने या किसी मकान के क्षतिग्रस्त होने की कोई सूचना नहीं है।
 
मुले ने कहा कि चार्ल्सटन के पश्चिमोत्तर में करीब 32 किलोमीटर के इलाके में मकान हैं लेकिन यहां घनी आबादी नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर मलबा धान के एक खेत समेत दलदली इलाके में गिरा है। (भाषा)