मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. EU finance ministers challenge US tax reform
Written By
Last Modified: पेरिस , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (12:43 IST)

अमेरिकी कर सुधारों पर बवाल, यूरोप के पांच बड़े देश नाराज

अमेरिकी कर सुधारों पर बवाल, यूरोप के पांच बड़े देश नाराज - EU finance ministers challenge US tax reform
पेरिस। यूरोपीय संघ के पांच बड़े देशों के वित्त मंत्रियों ने अमेरिका में होने वाले कर सुधारों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने अमेरिका के वित्त मंत्री को पत्र लिखकर अमेरिकी कर व्यवस्था में होने वाले बदलावों को लेकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की याद दिलाई है जिन पर अमेरिका ने हस्ताक्षर किए हैं।
 
माना जा रहा है कि अमेरिका में होने वाले कर सुधारों और बदलावों में कुछ ऐसे प्रावधान किए जाएंगे जो कि परंपरागत अंतरराष्ट्रीय कर प्रावधानों के अनुरूप नहीं होंगे और इनके अमल में आने से कर संधियों के नियमों का उल्लंघन हो सकता है। इसका अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है।
 
यूरोपीय संघ की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के वित्त मंत्रियों ने इस संबंध में अमेरिका के वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने अमेरिका को इस तरह के कर बदलावों को लागू करने से आगाह किया है।
 
अमेरिका के रिपब्लिकन सांसद और सीनेट इन कर सुधारों को अंतिम रूप देने में लगे हैं और समझा जाता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल की समाप्ति से पहले इस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इन कर बदलावों में कंपनियों और व्यावसायियों के लिए कर दरों को कम किया जा रहा है जबकि व्यक्तिगत कर में होने वाली कई कटौतियों को समाप्त किया जा रहा है।
 
यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि एक आधुनिक, प्रतिस्पर्धी और बेहतर कर प्रणाली को स्थापित करना किसी भी देश की संप्रभुता के लिए आवश्यक होता है लेकिन इसके साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि अमेरिकी सरकार की घरेलू कर नीति के अधिकार का इस तरह इस्तेमाल हो कि वह अंतरराष्ट्रीय दायित्वों जिन पर उसने हस्ताक्षर किए हैं उनके अनुरूप हो। अमेरिका, यूरोप का सबसे बड़ा व्यापारिक और निवेश भागीदार है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भाजपा के पोस्टर तले हार्दिक पटेल का इंतजार