गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 'Erica' storm
Written By
Last Modified: मियामी , गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (17:33 IST)

'एरिका' तूफान फ्लोरिडा पहुंचने की आशंका

'एरिका' तूफान फ्लोरिडा पहुंचने की आशंका - 'Erica' storm
मियामी। उष्णकटिबंधीय तूफान ‘एरिका’ डोमिनिकन रिपब्लिक और कैरिबियाई द्वीप बहामास से होता हुआ फ्लोरिडा की ओर बढ़ गया है और सोमवार तक उसके फ्लोरिडा पहुंचने की आशंका है।
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि एरिका में मजबूती आई है और यह बुधवार को बेहद असंगठित रहा था। केंद्र ने कहा कि इसका आकलन कर पाना मुश्किल है और हो सकता है कि यह जमीन से गुजरने के दौरान प्रतिरोधी हवाओं से जूझने पर कमजोर पड़ जाए।
 
अटलांटिक तूफानी मौसम का पहला तूफान डैनी पिछले सप्ताह प्रतिरोधी हवाओं के कारण कमजोर हो गया था और कैरेबियाई द्वीपों तक नहीं पहुंच सका था।
 
तूफान केंद्र के अनुसार एरिका अभी एंटिगुआ द्वीप से करीब 175 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है और 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसके गुरुवार सुबह लीवार्ड द्वीप समूह तक पहुंच जाने की आशंका है और बाद में यह प्यूर्टोरिको एवं वर्जिन द्वीपों तक पहुंच सकता है।
 
केंद्र ने प्यूर्टोरिको, वर्जिन द्वीपों, सेंट मार्टिन, सेंट बार्थेल्मी, मोंटसीरट, एंटिगुआ, बारबुडा, सेंट किट्स, नेविस, एंगुइल्ला, साबा और सेंट यूस्टाटियस के लिए इस तूफान के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में एरिका के कारण 3 से 5 इंच तक बारिश हो सकती है। (वार्ता)