शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. elon Musk Dogecoin
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (17:17 IST)

एलन मस्‍क के एक ट्वीट से आसमान में उड़ने लगे इस कंपनी के शेयर्स

एलन मस्‍क के एक ट्वीट से आसमान में उड़ने लगे इस कंपनी के शेयर्स - elon Musk Dogecoin
हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि वह कुछ दिनों के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन एक दिन बाद ही वे ट्विटर पर वापस आ गए। एलन मस्क ने ट्विटर पर वापसी करते ही अपने ट्वीट से एक कंपनी की किस्मत बदल डाली है।

दरअसल, ट्विटर पर एलन मस्क ने Dogecoin को अपना पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है, जिसमें वे Dogecoin के लोगो के साथ एक ऊंची पहाड़ी पर टॉप के लुक में खड़े हैं। Doecoin को एलन मस्क ने ट्वीट करके लोगों का क्रिप्टो कहा है।

इतना ही नहीं, Dogecoin को लेकर एलन मस्क ने एक घंटे में 9 ट्वीट कर डाले। मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया का कहना है कि मस्क को खुद को Dogecoin का सीईओ घोषित कर देना चाहिए। बता दें कि Dogecoin एक क्रिप्टोकरेंसी है। जिसे 2013 में लॉन्च किया गया था।

मीडि‍या रिपोर्ट के मुताबिक मस्क के ट्वीट के महद 45 मिनट बाद कंपनी के शेयर की कीमत में करीब 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

बता दें कि एलन मस्क पिछले महीने अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं, जिसका पिछले साल के टेस्ला के शेयर मूल्य में नौ गुना वृद्धि के बाद 185 बिलियन डॉलर का अनुमान है।