बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elizabeth Bourne will be the new Prime Minister of France
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 मई 2022 (23:30 IST)

एलिजाबेथ बोर्न होंगी फ्रांस की नई प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति मैक्रों ने की घोषणा

एलिजाबेथ बोर्न होंगी फ्रांस की नई प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति मैक्रों ने की घोषणा - Elizabeth Bourne will be the new Prime Minister of France
पेरिस। एलिजाबेथ बोर्न को सोमवार को फ्रांस की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। देश में इस पद पर आसीन होने वाली वे दूसरी महिला हो गई हैं।

फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स ने पिछले महीने इमैनुएल मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपेक्षित कदम के तहत सोमवार को इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद बोर्न (61) को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

मैक्रों और बोर्न द्वारा आगामी दिनों में पूर्ण सरकार को नियुक्त किए जाने की संभावना है। बोर्न, फ्रांस की प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हैं।

उनसे पहले एडिथ क्रेसन ने 1991-1992 में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। बोर्न 2020 से मैक्रों की पूर्ववर्ती सरकार में श्रममंत्री थीं। इससे पहले वह परिवहन मंत्री भी रह चुकी हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका में बचा है सिर्फ 1 दिन का पेट्रोल- नए PM ने स्वीकारा, 15 घंटे तक हो सकती है बिजली की कटौती