मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in Nepal
Written By
Last Modified: काठमांडू , मंगलवार, 5 मई 2015 (14:44 IST)

भूकंप के ताजा झटकों से हिला नेपाल

भूकंप के ताजा झटकों से हिला नेपाल - earthquake in Nepal
काठमांडू। भूकंप प्रभावित नेपाल को मंगलवार को फिर से रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाले भूकंप ने हिला दिया। वहीं 25 अप्रैल को आए घातक भूकंप में मरने वालों की संख्या 7,500 के पार हो गई है।
 
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के प्रमुख लोक बिजया अधिकारी ने बताया कि भूकंप का हल्का झटका सुबह छह बजकर 39 मिनट पर आया था और इसका केंद्र धाडिंग और नुवाकोट जिलों की सीमा पर था।
 
ये दोनों जिले नेपाल के बागमती जोन का हिस्सा हैं और 25 अप्रैल को आए भूकंप से यह काफी प्रभावित हुए थे, जिसने मौत और तबाही के निशान छोड़े हैं।
 
7.9 तीव्रता वाले ज़लज़ले ने सुदूर सिंधुपाल चौक जिले से लेकर राजधानी के मध्य तक भारी संख्या में जानें ली हैं। इसके बाद भूकंप बाद के कई झटके आ चुके हैं, जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है और भयाक्रांत कर दिया है।
 
अधिकारी ने बताया, '25 अप्रैल के भूकंप के बाद से रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता से ज्यादा के भूकंप बाद के 143 झटके आ चुके हैं।'
 
उन्होंने कहा, हमने आज सिंधुली और उदयपुर जिलों जैसे देश के पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों का सर्वेक्षण किया और वहां क्षति और आगे की राहत आवश्यकताओं का आकलन किया।
 
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ओसीएचए (ऑफिस फॉर द कोओर्डिनेशन ऑफ ह्यूमेनिटेरियन अफेयर्स) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूकंप ने चार मई तक 1,91,058 घरों को तबाह और 1,75,162 घरों को क्षतिग्रस्त किया है।' दो मई को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के दो झटके आए थे, जिस वजह से भूस्खलन हो गया था।
 
इस बीच, 25 अप्रैल को आए भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,557 हो गई है, जबकि घायलों का आंकड़ा 14,536 पहुंच गया है। (भाषा)