शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in Britain
Written By
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 22 मई 2015 (17:44 IST)

ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके

ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके - earthquake in Britain
लंदन। ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। ब्रिटिश जियोलाजिकल सर्वे (बीजीएस) के भूकंप वैज्ञानिकों ने रैम्सगेट समेत अन्य  क्षेत्रों में महसूस किए गए भूकंप के झटके की पुष्टि की है।
 
संगठन ने ट्वीट किया कि सैंडविच, केंट के समीप 4.2 तीव्रता का भूकंप। एक  प्रवक्ता ने कहा कि अब इसकी पुष्टि हो चुकी है कि ईस्ट केंट के कुछ हिस्से रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुए।
 
बीजीएस ने कहा कि केंट में आए इस तरह के सामान्य तीव्रता का भूकंप ब्रिटेन में करीब हर दो वर्ष में और दुनिया में एक वर्ष में करीब 4,500 बार आता है।
 
पुलिस ने कहा कि हमें ईस्ट केंट में लोगों द्वारा महसूस किए गए झटके की खबर  के बारे में पता है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। किसी के भी हताहत  होने की कोई खबर नहीं मिली है। (भाषा)