गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump will declare Pakistan a terror state
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (15:05 IST)

डोनाल्‍ड ट्रंप जल्द ही करेंगे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित

डोनाल्‍ड ट्रंप जल्द ही करेंगे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित - Donald Trump will declare Pakistan a terror state
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के कांग्रेस के बिल को मंजूरी दे सकते हैं। ऐसा कहना है ट्रंप की सलाहकार परिषद के सदस्य और भारतीय मूल के कारोबारी शलभ कुमार।
शलभ कुमार ने कहा, 'ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निश्चित तौर पर अच्छे संबंध बनेंगे। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिकी रिश्‍ते नई ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। इस दिशा में एक बड़ा कदम पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के कांग्रेस के बिल को मंजूरी देना होगा।' शलभ कुमार ने इससे पहले भी कहा था कि ट्रंप और मोदी काफी अच्‍छे दोस्‍त साबित होंगे।
 
शलभ कुमार ने प्राधनमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को दो सितारों का मिलन बताया। इसके साथ भी उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका और भारत की दोस्ती के अच्छे दिन आने वाले हैं। एक तरफ मोदी ने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो उसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता।
 
गौरतलतब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुए कांग्रेस के दो सदस्यों ने उसे अमेरिका की ओर से आतंकवादी देश घोषित करने के लिए बिल पेश किया है। इसमें अमेरिकी प्राशासन से मांग की गई है कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले एक देश के तौर पर पाकिस्तान के दर्जे पर रिपोर्ट उपलब्ध कराए।
ये भी पढ़ें
लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा का निधन