मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Republican candidate
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (23:46 IST)

ट्रंप का नया नारा- 'अबकी बार, ट्रंप सरकार'

ट्रंप का नया नारा- 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' - Donald Trump, Republican candidate
वॉशिंगटन। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को लुभाने के प्रयास के तहत राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान की तरह अपने प्रचार के लिए भी ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ का नारा दिया है।
यह पहला मौका है जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के किसी उम्मीदवार ने भारतीय मूल के लोगों को विशेष रूप से लक्ष्य बनाकर प्रचार किया है।
 
ट्रंप के नए विज्ञापन से पता चलता है कि वे 2014 के भाजपा के आकर्षक चुनावी नारे को अपना रहे हैं। उस समय भाजपा ने ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ का नारा दिया था।
 
भारतीय-अमेरिकी पारंपरिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक रहे हैं और ट्रंप का यह कदम इसी वोट बैंक में सेंध लगाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रंप 30 सेकंड के वीडियो में ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ कहते दिखाई पड़ रहे हैं।
 
राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप की समर्थक भारतीय अमेरिकी सलाहकार परिषद के प्रमुख शलभ कुमार ने बताया, इसे 20 चैनलों पर चलाया जा रहा है। इस वीडियो के आखिर में ट्रंप कह रहे हैं, मैं डोनाल्ड ट्रंप हूं और इस संदेश को अपनी अनुमति देता हूं। ट्रंप के संबोधन के बीच में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी आती है। (भाषा)