शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2017 (14:48 IST)

एरिजोना रैली में मीडिया पर बरसे ट्रंप

एरिजोना रैली में मीडिया पर बरसे ट्रंप - Donald Trump
फीनिक्स। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रैली में भाषण देते हुए वर्जीनिया में निकाले गए धुर दक्षिणपंथी मार्च पर अपनी प्रतिक्रिया का बुधवार को आक्रामक तरीके से बचाव किया और व्यापक स्तर पर आलोचना का शिकार बनी अपनी टिप्पणियों के लिए बेईमान मीडिया द्वारा ‘बेईमानी’ से की गई कवरेज की निंदा की।
 
शेर्लोट्सविले में कुछ दिन पूर्व आयोजित रैली में हुई हिंसा के लिए ‘कई पक्षों’ को जिम्मेदार ठहराकर ट्रंप को द्विदलीय गुस्से का सामना करना पड़ा था। उक्त हिंसा में फासीवाद-विरोधी एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।
 
एरिजोना के फीनिक्स में आयोजित रैली में झड़पों के बाद अपने बयानों को दोबारा पढ़ते हुए उन्होंने उनकी टिप्पणियों को गलत ढंग से पेश करने के लिए संवाददाताओं को तो आड़े हाथ लिया लेकिन हिंसा को लेकर अपनी ओर से टालमटोल किए जाने की बात नजरअंदाज कर दी। ट्रंप के इसी बर्ताव से रोष पैदा हुआ था।
 
ट्रंप ने कहा कि बेहद बेईमान मीडिया... मेरा मतलब है मीडिया में मौजूद पूरी तरह बेईमान लोग और फर्जी मीडिया... ये लोग खबरें बनाते हैं। कई मामलों में उनके पास कोई सूत्र नहीं होता। वे कहते हैं कि 'एक सूत्र ने बताया' जबकि वास्तव में ऐसा कुछ होता ही नहीं है। 
 
ट्रंप ने कहा कि वे तथ्यों की जानकारी नहीं देते, जैसे कि वे नहीं बताना चाहते कि घृणा, घृणित भाषण और हिंसा के बारे में मैंने दृढ़ता से बोला और नव-नाजी, श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों और केकेके की कड़ी निंदा की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ली रेल हादसों की जिम्मेदारी...