शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (12:23 IST)

दस्तावेज लीक मामले में अपनी ही एजेंसियों पर बरसे ट्रंप

दस्तावेज लीक मामले में अपनी  ही एजेंसियों पर बरसे ट्रंप - Donald Trump
न्यूयॉर्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पास उनके खिलाफ विवादास्पद दस्तावेज होने के लिए अपने ही देश की खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह नाजी जर्मनी में रहने जैसा है।

 
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से 9 दिन पहले किए गए अपने संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने खुफिया एजेंसियों से लीक उस दस्तावेज को बेबुनियाद और झूठा करार दिया जिसमें कहा गया है कि रूसी अधिकारियों के पास ट्रंप का विवादास्पद दस्तावेज है। 
 
ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है। शर्मनाक है कि खुफिया एजेंसियों ने एक ऐसी खबर को बाहर जाने दिया, जो गलत है और झूठ है। मुझे लगता है कि यह एक अपमान है और यह बिलकुल 'नाजी जर्मनी में रहने' जैसा है। 
 
उन्होंने पहली बार यह स्वीकार किया कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी की हैकिंग में संभवत: रूस का हाथ था लेकिन साथ ही यह भी कहा कि चीन या किसी और का भी हाथ हो सकता है।
 
रूस के पास उनके खिलाफ संवेदनशील सूचनाएं होने संबंधी आरोपों के डोजियर, निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि यह फर्जी खबर है। उन्होंने कहा कि ये जाली दस्तावेज हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर निगरानी के लिए रडार तैनात किए