गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated :टोलेडो (ओहियो) , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (17:08 IST)

चुनाव रद्द करके मुझे विजयी घोषित करें : ट्रंप

चुनाव रद्द करके मुझे विजयी घोषित करें : ट्रंप - Donald Trump
टोलेडो (ओहियो)। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की व्यापार नीतियों के लिए कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे व्यापार सौदों को इस तरह संभालेगी कि देश को 'चुनाव रद्द कर देना' और उन्हें विजयी घोषित कर देना चाहिए।
ट्रंप ने ओहियो के टोलेडो में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि क्लिंटन के पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा हस्ताक्षर किए गए उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते से ओहियो की हजारों नौकरियां मैक्सिको चली गईं। 
 
उन्होंने कहा कि यदि वे 8 नवंबर के चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए तो इस समझौते को रोक देंगे। हमें चुनाव रद्द कर देना चाहिए और ट्रंप को विजयी घोषित करना चाहिए। ठीक कहा ना? चुनाव कराकर हम क्या करेंगे? उनकी नीतियां बहुत खराब हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किए गए एशियाई व्यापार समझौते का अब क्लिंटन विरोध करती हैं।
 
इस बीच ट्रंप ने जेनेवा में एक रैली को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जो बिडेन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने बिडेन के गत सप्ताह की इस टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 25 में एक वीडियो टेप में ट्रंप की महिलाओं पर की गई टिप्पणी के लिए उन्हें सजा दिलाने के वास्ते 'जिम के पीछे' ले जाना चाहेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोलीबारी में फिलीपींस के महापौर व 9 अंगरक्षकों की मौत