शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Domino's Pizza, pizza, private parts, UK, Kiyaren Jarrett, tweet
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 26 मई 2016 (19:09 IST)

शेम..शेम...पिज्जा के डिब्बे में निकला इंसान का प्राइवेट पार्ट

शेम..शेम...पिज्जा के डिब्बे में निकला इंसान का प्राइवेट पार्ट - Domino's Pizza, pizza, private parts, UK, Kiyaren Jarrett, tweet
लंदन। डॉमिनोज पिज्जा एक इंटरनेशनल ब्रांड है और दुनियभर में इसके आउटलेट खुले हुए हैं। फ्रेंचाइजी के जरिए डोमिनोज करोड़ों रुपए कमा रहा है। जो लोग घर पहुंच सेवा के जरिए डोमिनोज पिज्जा का ऑर्डर देते हैं, उनके लिए यह खबर एक तरह से चेतावनी भरी है..वे जब अपने मनपसंद पिज्जा का ऑर्डर दें, तब बंद पैकेट को खोलने के बाद अच्छी तरह से पड़ताल कर लें कि कहीं पिज्जा के साथ-साथ आपके खाने में इंसान का प्रायवेट पार्ट तो नहीं आ गया है? यह चेतावनी इसलिए है, क्योंकि लंदन में ऐसा हो चुका है।  
ब्रिटेन में रहने वाले कियारेन जेरेट को जब जमकर भूख लगी तो उसने डॉमिनोज पिज्‍जा पर कॉल किया और हमेशा की तरह अपनी पसंद वेज डॉमिनोज पिज्‍जा का ऑर्डर दे डाला। पिज्जा आज के युवाओं की पहली पसंद है और इसी पसंद से कियारेन जेरेट भी इत्तेफाक रखते हैं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस पिज्जा को वो मंगवा रहे हैं, उसमें मानव के अंग मिलेंगे, जो देखते ही ऊबकाई ला दें... 
 
बहरहाल, कियारेन जेरेट के साथ इस पिज्जा कांड की दास्तान भी जान लीजिए। कियारेन ने जब होम डिलेवरी के जरिए घर आए पिज्जा खाने के लिए पैकिंग खोली तो वे दंग रह गए क्योंकि पिज्जा के साथ जो चीज पड़ी थी उसने उनके होश उड़ाकर रख दिए थे। पिज्जा के साथ जो चीज पड़ी थी वो थी ह्यूमन टेस्टिकल (इंसानी अंडकोष)। उनके इस पिज्जा में ढेर सारी टॉपिंग्‍स के साथ इंसानी मीटबॉल भी मिला दिया था। 
 
इसके बाद जेरेट ने ट्विटर पर डॉमिनोज को शिकायत की तो वहां से जवाब आया कि हम माफी चाहते हैं। जेरेट ने फिर ट्वीट किया कि मेरे पिज्जा के साथ ये क्या भेज दिया आपने, जिसने भी यह किया उसे इसे निकाल देना चाहिए। जेरेट के ट्वीट पर रिट्वीट करने वाले दोस्त स्टीव रातोंरात स्टार बन गए।
 
इस वक़्त तक लाखों बार रिट्वीट हो चुका है और इस समय इसे हर कोई पढ़ रहा है। इसके बाद तो डॉमिनोज को एक ही मैसेज देना है आरेगानो और चिल्‍ली फ्लेक्‍स भले ही कम डाल देना, लेकिन ये सब मत डालना जो कियारेन जेरेट के पिज्जा में डालकर भेजा है। डोमिनोज पिज्जा के शौकीन युवा अब जब भी पिज्जा का ऑर्डर दें, तब कम से कम एक दफा जरूर ब्रिटेन के कियारेन जेरेट के साथ हुए हादसे को याद कर लें। 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार कई मुद्दों पर रही विफल : शिवसेना