गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. delivery of mother
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (11:54 IST)

टीवी देखकर बच्‍ची ने कराई मां की डिलीवरी

टीवी देखकर बच्‍ची ने कराई मां की डिलीवरी - delivery of mother
लंदन। फिंगरिंगहो, एसेक्स की 10 वर्षीय ट्रिनिटी कली ने 'वन बोर्न एवरी मिनट' नामक का टीवी कार्यक्रम चुपचाप देखकर अपनी मां की डिलीवरी कराई। बच्ची ने टीवी पर आने वाले कार्यक्रम में दी गई जानकारियों का उपयोग किया।

डेलीमेल के मेलऑनलाइन के लिए कोरी चार्लटन ने लिखा है कि ट्रिनिटी अपने घर वालों की नजरों से दूर रहकर यह कार्यक्रम देखती थी क्योंकि उसके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह बच्चों के जन्म संबंधी इस कार्यक्रम को देखे।

लेकिन, जब नियत समय से दो सप्ताह पहले ही उसकी मां को प्रसव पीड़ा होने लगी तो उसने टीवी पर मिली जानकारी के अनुसार प्रसव की सारी तैयारियां कीं। इंग्लैंड के एसेक्स की रहने वाली 10 वर्ष की ट्रिनिटी कली अपने बेडरूम में चुपचाप यह कार्यक्रम देखती थी। जबकि उसकी मां डी कली ने उसे यह कार्यक्रम देखने से मना किया था क्योंकि उनका कहना था कि इसमें बच्चों के जन्म के बारे में बताने के लिए कुछ ज्यादा ही ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाता है।

जब डी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी तो उनके 34 वर्षीय पति टैरी उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए इधर-उधर फोन लगाकर परेशान हो रहे थे। इस दौरान शांति के साथ ट्रिनिटी ने तौलिए और गर्म पानी जमा किया और यह सुनिश्चित किया कि उसकी मां के साथ सब कुछ ठीक हो जाए। कुछ ही मिनटों के अंदर उसने अपनी नवजात बहन का जन्म करवा दिया। अब चौथे बच्चे की मां बन चुकी डी ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। मुझे लगता है कि उसकी उम्र की लड़कियां इतनी शांत नहीं होती हैं और उन्हें पता ही नहीं होता है क्या किया जाए।